वर्ल्ड कप रिकॉर्ड: भारत के तीन बल्लेबाज जिन्होंने बनाए सबसे ज्यादा रन

137
Sachin

इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 12वां संस्करण इंग्लैंड में अब कुछ घंटों की
देरी के बाद शुरू होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम की मजबूती और बेहतर प्रदर्शन को देखने के बाद क्रिकेट के
दिग्गज मेन इन ब्लू को विश्व कप का प्रबल दावेदार बता रहे हैं।
पहली बार भारत ने 1983 में कपिल देव और दूसरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में यह खिताब
जीता है। अब तीसरी बार कप्तान विराट कोहली से उम्मीद की जा रही है। 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में
भारत फाइनल मुकाबले तक पहुंचा जरूर था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 125 रन से हार गया था। भारत 1987,
1996 और 2015 के वर्ल्डकप में सेमीफाइनल तक पहुंच चुका है।
आइए विश्व कप से पहले इतिहास के कुछ पन्ने पलटते हुए भारतीय टीम के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जानते
हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में देश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:

सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम की ओर से सचिन तेंदुलकर ने करियर में अपने 45 मैच में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं। उनके
खाते में सबसे ज्यादा वर्ल्डकप खेलने का रिकॉर्ड है। 1992 में अपने पहले विश्वकप में उन्होंने आठ मैच में तीन
अर्धशतक के साथ 283 रन बनाए थे। 1996 में सात मैच में 523 रन बनाकर वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन
बनाने वाले बल्लेबाज बने। 1999 में उन्होंने 253 रन और 2003 में सबसे अधिक 673 रन बनाए थे। 2007
विश्वकप उनका सबसे खराब गया था, जिसमें मास्टर ब्लास्टर ने तीन मैच में महज 64 रन ही बनाए थे। करियर
के आखिरी विश्वकप 2011 में 482 रन बनाकर टूर्नामेंट में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
थे।

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सचिन के बाद भारत की ओर से विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने
वाले खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में 21 विश्वकप मैच खेलकर 1006 रन बनाए हैं, जिनमें तीन शतक
भी हैं। 1999 के विश्वकप में दादा ने आठ मैचों में 379 रन बनाए थे। 2003 में 11 मैच में 465 रन बनाकर वह
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। 2007 में वह तीन मैच में महज 162 रन ही बना
सके थे। सौरव गांगुली ने करियर में 311 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 11,363 रन बनाए हैं, जिनमें 22
शतक शामिल हैं।

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की दीवार माने जाने वाले राहुल द्रविड़ देश की ओर से विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे
बल्लेबाज हैं। उन्होंने 1999, 2003 और 2007 के विश्वकप के 22 मैचों में 61 के औसत से 860 रन बनाए हैं।
1999 के विश्वकप में उन्होंने आठ मुकाबलों में 461 रन बनाए। 2003 विश्वकप के 11 मैचों में द्रविड़ ने 318 रन
बंटोरे। हालांकि, 2007 का विश्वकप सबसे दुर्भाग्यशाली रहा, जब उनकी ही कप्तानी में भारत नॉकआउट तक नहीं
पहुंच पाया था। इस महान बल्लेबाज ने 344 वनडे मैचों के करियर में 10,889 रन बनाए हैं।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अंक तालिका (Ank Talika), न्यूज़, टाइम टेबल, लाइव स्कोर स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर पाएं